सचिन तेंदुलकर मतदाता जागरुकता और शिक्षा कार्यक्रम के लिए नेशनल आइकॉन होंगे
August 23, 2023नई दिल्ली -जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। भारत के निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकॉन बनाया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में एक समारोह में तेंदुलकर तीन वर्ष केलिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। देश के युवाओं में सचिन तेंदुलकर के प्रभाव को देखते हुए इस समझौते को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। इससे आगामी चुनावों विशेष रूप से अगले वर्ष लोकसभा चुनावों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
निर्वाचन आयोग लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से सम्बद्ध प्रख्यात भारतीयों को नेशनल आइकॉन बना रहा है।