Hair Care Tips: हीट से डैमेज हुए बालों की चमक आ सकती है वापस? जानें क्या कहता है साइंस
July 28, 2023Hair Care Tips: कोई पार्टी हो या घर में कोई फंक्शन हर बालों को नया लुक देना जरूरी होता है। इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है। बालों को नया स्टाइल देने के लिए हीटिंग टूल्स की मदद लेते हैं। कुछ लड़कियां तो रोजाना अपने बालों पर ब्लोअर या स्ट्रेनर का उपयोग करती है, लेकिन आपको बता दें कि ज्यादा हीटिंग टूल्स का यूज करने से आपके बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं।
इनके ज्यादा इस्तेमाल से बालों की चमक पूरी तरह से खो जाती है। लेकिन क्या एक बार डैमेज हुए ठीक हो सकते हैं? यह सवाल हम सभी के मन में अक्सर आता है । तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
बालों के डैमेज होने के क्या कारण हैं?
बाल डैमेज तब होते हैं, जब आप अपने बालों को ब्लो ड्राई करते हैं, या अपने बालों को स्टाइल करते समय लंबे समय तक हाई टेम्प्रेचर पर फ्लैट आयरन या कर्लर का उपयोग करते हैं। अधिकांश हीटिंग टूल्स 400°F से अधिक टेम्प्रेचर तक पहुंच जाते हैं, जो स्ट्रेट बालों से लेकर घुंघराले बालों तक सभी प्रकार के बालों को डैमेज करते हैं।
क्या डैमेज बालों को ठीक किया जा सकता है?
हमारे बाल केराटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं, जिसमें अल्फा हेलिक्स बॉन्ड होता है। जो घुंघराले और स्ट्रेट बाल दोनों में मौजूद होता है। जब केराटिन को 400°F से अधिक टेम्प्रेचर पर हीट किया जाता है, तो अल्फा हेलिक्स पिघलना शुरू हो जाता है।
एक बार जब अल्फा हेलिक्स पिघल जाता है, तो बाल डैमेज हो जाते हैं। इसे ठीक नहीं किया जा सकता है। हालांकि एक-दो बार ब्लो ड्राई या स्ट्रेटनिंग सेशन के बाद हीट से बालों के डैमेज होने के चांस कम है, लेकिन रोजाना हाई टेम्प्रेचर पर हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से बालों का डैमेज होना तय हैं।