भाड़ा के बहाने ई-रिक्शा लूटने वाले तीनों अपराधी गिरफ्तार
October 6, 2022बेगूसराय, 06 अक्टूबर । बेगूसराय पुलिस के गश्ती टीम ने ई-रिक्शा लूट में शामिल तीन अपराधियों को एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा गोली एवं लूटे गए ई-रिक्शा और मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे डंडारी थाना क्षेत्र के मेंहा मोहनपुर निवासी ई-रिक्शा चालक सुजीत कुमार को रिजर्व भाड़ा के बहाने तीन अपराधियों ने साहेबपुर कमाल क्षेत्र में एनएच-31 पर रघुनाथपुर के समीप लाकर ई-रिक्शा, मोबाईल एवं छह सौ रूपया हथियार के बल पर छिन लिया।
छिनने के बाद ई-रिक्शा चालक ने भागने के दौरान पुलिस गश्ती को उक्त घटना के संबंध में जानकारी दिया गया। जिस पर साहेबपुर कमाल थाना की रात्री गश्ती के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के पास से इस लूटकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर घटना में शामिल दो अन्य अपराधी को लूटे गए मोबाईल सहित तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी धनिक यादव के पुत्र कारेलाल कुमार, लाखो सहायक थाना क्षेत्र के पनसल्ला निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं साहेबपुर कमाल निवासी शैल यादव के पुत्र अंजेश कुमार को जेल भेज दिया गया है।
समय पर त्वरित कारवाई करने वाले गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।