झाड़-फूंक के बजाय डॉक्टर द्वारा इलाज पर रखें विश्वास
October 6, 2022गंभीर बिमारियों में बेहतर इलाज ही बचा सकती है आपकी जान
सुकमा ,06 अक्टूबर । विगत दिवसों में जिले के ग्राम रंगईगुड़ा और मारोकी में अज्ञात बिमारी से ग्रामीणों की मृत्यु के प्रकरण से अवगत होने के तत्काल बाद से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृत्यु के असल कारणों की जांच की गई। जिसमें पाया गया है कि अधिकतर ग्रामीणों द्वारा चिकित्सकों से इलाज के बजाय गांव के ही बैगा (बड्डे) द्वारा झाड़-फूंक करवाया जा रहा था। जबकि मितानिनों, स्वास्थ्य अमले के द्वारा उन्हें बार बार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच हेतु ले जाने का प्रयास किया गया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। इन प्रकरणों के बाद से कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशानुसार रंगईगुड़ा औा मारोकी में स्थानीय रुप से मेडिकल जांच शिविर लगाया जा रहा है, ताकि समान लक्षण वाले ग्रामीणों को समय पर चिन्हांकन कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। वहीं गंभीर लक्षण वाले ग्रामीणों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।