Onion Price: टमाटर के बाद अब प्याज ने निकाले आखों से आंसू, 4 दिन में 25% बढ़ गई कीमत
June 30, 2023टमाटर के बाद अब प्याज ने भी आंखों से आंसू निकालने शुरू कर दिए हैं. पिछले 4 दिनों के अंदर प्याज की कीमत में भी बंपर उछाल दर्ज की गई है. 15 रुपये किलो बिकने वाली प्याज की कीमत अब 20 से 25 रुपये हो गई है. इस तरह प्याज भी पिछले 4 दिनों में 10 रुपये महंगी हो गई.
अगर प्याज के होलसेल रेट की बात करें, तो इसकी कीमत में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. प्याज़ की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में शुक्रवार को इसका रेट 1300 रुपए क्विंटल पहुंच गया. ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है.
27 जून को नासिक मंडी में प्याज का औसतन भाव 1201 रुपये प्रति क्विंटल था. वहीं, अगले दिन इसकी कीमत में 79 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस तरह 28 जून को प्याज की कीमत बढ़कर 1280 प्रति क्विंटल हो गई. वहीं, 29 जून को प्याज का रेट 1280 से बढ़कर 1300 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया.
टमाटर के बाद प्याज महंगी होने से आम जमता परेशान हो गई है. लोगों का कहना है कि इसी तरह से प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ती रहीं, तो आने वाले दिनों में खाने के लाले पड़ जाएंगे.
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र सहित राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्याज की बंपर पैदावार हुई थी. बीते फरवरी महीने के दौरान कीमतें इतनी नीचे गिर गई थीं कि किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे थे. मंडी में प्याज 1 से 2 रुपये किलो बिकने लगी थी. ऐसे में किसानों ने सड़क किनारे प्याज फेंकना शुरू कर दिया था.