Dating with AI: डेटिंग के लिए पॉपुलर हो रहा AI, इन तरीकों से मिल रहा बढ़िया मैच
June 30, 2023एआई आपके लिए सब कुछ कर सकता है इस पर आप कैसा भी कंटेंट लिखवा सकते हैं. ऑनलाइन डेटिंग करना कठिन हो सकता है लेकिन AI इसे आपके लिए थोड़ा आसान बना सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंसान बेहतर डेट पाने के लिए चैटजीपीटी जैसे एआई टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
वे एट्रैक्टिव Bio लिखने, बेहतर पिक-अप लाइन का इस्तेमाल करने और Bumble, Hinge और अन्य पॉपुलर डेटिंग ऐप्स पर बेहतर डेट हासिल करने के लिए ChatGPT की मदद ले रहे हैं.
अगर आप ऑनलाइन किसी को डेटिंग को लिए ढूंढ़ रहे हैं तो इसमें सबसे पहले आपकी नजर प्रोफाइल पर जाती है जिसमें प्रोफाइल पर लिखा Bio और बाकी डिटेल्स देख कर ही इंप्रेस होते हैं. आजकल ज्यादातर लोग इसके लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं.
डेटिंग में ऐसे करता है AI मदद
पॉपुलर AI टूल को OpenAI का ChatGPT कहा जाता है. ये टूल उन्हें अपने ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल के लिए अपने बारे में बढ़िया लिखने में मदद करते हैं और ऐसे मैसेज भी बनाते हैं जो उन लोगों के लिए जरूरत के होते हैं जिनसे वे मिलना चाहते हैं. जिन लोगों ने इन एआई टूल्स का इस्तेमाल किया.
उनमें से 37 प्रतिशत ने कहा कि ओपजिट जेंडर के लोगों से बात करते समय वे खुद के बारे में ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं, और 24 प्रतिशत ने कहा कि वो ज्यादा बढ़िया मैसेज शेयर कर पा रहे हैं.
इसमें आप अपना बायो अपडेट कर सकते हैं और उसे और ज्यादा क्रिएटिव बना सकते है. इसमें आप जिस इंसान को डेटिंग के लिए सेलेक्ट कर रहे हैं उसकों इंप्रेस करने के लिए मैसेज भी मिलते हैं. जिनके जरिए आप आपको बढ़िया पिक अप लाइन भी मिल जाती है. इससे आप सामने वाले को इंप्रेस कर सकते हैं और उन्हें डेट कर सकते हैं.