जब नन्हे हनुमान ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिखाया गुस्सा: शास्त्री ने भी जोड़ लिए हाथ
June 27, 2023राजगढ़ 27 जून । हनुमान की वेशभूषा में खड़े छोटे बच्चों को देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना काफिला रुकवा दिया। जिसके बाद अपनी गाड़ी में नन्हे हनुमान को बुलवाया और उसे माला पहनाने लगे, लेकिन नन्हें बालक ने माला पहनने से मना कर दिया और बिलख-बिलख कर रोने लगा।
दरअसल, आज से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय कथा का आयोजन खिलचीपुर में होने जा रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए भक्तों का ताता लगा हुआ था। इसी बीच भीड़ में धीरेंद्र शास्त्री की नजर हनुमान की वेशभूषा में नन्हे से बालक पर पड़ी।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की राजगढ़ में होगी हनुमान कथा: 25 जून को निकाली जाएगी कलश यात्रा, हजारों महिलाएं एक जैसी साड़ी पहनकर होंगी शामिल
हनुमान की वेशभूषा में नन्हे से बालक का गुस्सा देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी हैरान रह गए। इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि किस तरह से हनुमान की वेशभूषा में नन्हे से बालक को पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्यार करते नजर आते हैं, लेकिन नन्हा बालक काफी गुस्से में नजर आता है।
निमाड़ में पहली बार लगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबारः बारिश में भी देर रात तक डटे रहे श्रद्धालु, बाबा के कहने पर पुत्र के इलाज के लिए गरीब महिला को सांसद और मंत्री ने दिए पैसे
खिलचीपुर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का आयोजकों ने विश्राम स्थल पर माला पहनाकर स्वागत किया। धीरेंद्र शास्त्री 4.30 बजे कथा स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं कल दिव्य दरबार भी लगेगा। आयोजक पूर्व विधायक हरीश चरण तिवारी ने बताया कि दिव्य दरबार कल की जगह 28 जून को हो सकता है।