कानपुर के कोरथा गांव पहुंचे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, कहा- पीड़ितों के साथ नहीं होने दिया जायेगा अन्याय
October 4, 2022
कानपुर, 04 अक्टूबर । साढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में 26 लोगों की जान जाने के बाद नरवल तहसील के कोरथा गांव के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सोमवार को राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद पहुंचे। पीड़ितों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ अब कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद सोमवार दोपहर कोरथा गांव पहुचे। सड़क हादसे के शिकार हुए परिवारों के सदस्यों से मिले और उनका दुख दर्द सुना और उन्हें हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया। पीड़ितों ने कहा कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी जा रही है। ऊपर से खमोश रहने को कहा कि सरकार पर भरोसा करें सभी पीड़ित परिवारों के लिए सरकार काम कर रही है। अब पीड़ित निषाद परिवार के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।\
गौरतलब है कि साढ़ थाना क्षेत्र में एक सितम्बर की रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कोरथा गांव के 26 लोगों की जान चली गई। इस हृदय विदारक हादसे की जानकारी होते ही उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गत दिवस पीड़ितों का दर्द बांटने खुद पहुंचे। उन्होंने रविवार को हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा देते हुए सभी पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना देने का निर्देश दिया है।