हॉलीवुड से चुराए गए हैं ‘आदिपुरुष’ के ये सीन, सोने की लंका से वानर सेना तक सब कॉपीड

हॉलीवुड से चुराए गए हैं ‘आदिपुरुष’ के ये सीन, सोने की लंका से वानर सेना तक सब कॉपीड

June 24, 2023 Off By NN Express

आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही लगातार विवादों में बनी हुई है। पहले फिल्म के वीएफएक्स और फिर डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ। आदिपुरुष के डायलॉग बदल दिए गए हैं। बेशक फिल्म को लेकर जितना हाइप रहा उतनी ही रफ्तार से फिल्म ने फैन्स को निराश भी किया।

हालांकि आदिपुरुष अभी तक 348.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट का दौर जारी है। इस फिल्म को हॉलीवुड से कॉपीड बताया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के कौन से सीन हॉलीवुड से कॉपी हैं-

these scene of adipurush are copied from hollywood saif ali khan lanka prabhas entry indrajeet

प्रभास 
आदिपुरुष में प्रभास का जो एंट्री सीन है, जिसमें वह पानी के अंदर योग मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं, इस सीन को हॉलीवुड फिल्म से कॉपी बताया जा रहा है। बिल्कुल ऐसा ही सीन 2020 में आई फिल्म एक्सट्रैक्शन में क्रिस हेम्सवर्थ पर भी फिल्माया गया था। 

these scene of adipurush are copied from hollywood saif ali khan lanka prabhas entry indrajeet

वानर सेना 
आदिपुरुष में भगवान राम की वानर सेना में दिखाए गए बंदरों को लोग साल 2011 में आई फिल्म प्लैनेट ऑफ एप्स से कॉपीड बता रहे हैं। जैसे उस फिल्म में दौड़ते हुए बंदर आते हैं, ठीक उसी तरह इसमें भी दौड़ते हुए बंदर आ रहे हैं।

these scene of adipurush are copied from hollywood saif ali khan lanka prabhas entry indrajeet

सैफ अली खान 
इस फिल्म में लंकेश बने सैफ अली खान को पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ पर सवार दिखाया गया है। चमगादड़ भी गॉट के ड्रैगन का कॉपी नजर आ रहा है। उसमें इसी तरीके से ड्रैगन उड़ते नजर आए हैं।

these scene of adipurush are copied from hollywood saif ali khan lanka prabhas entry indrajeet

सोने की लंका 
रामायण में हमेशा से सोने की लंका का जिक्र रहा है। लेकिन आदिपुरुष में लंका काली दिखाई गई है। सिर्फ इतना ही नहीं लंका को थॉर: रैगनारॉक के एसगार्ड की कॉपी बताया जा रहा है।

these scene of adipurush are copied from hollywood saif ali khan lanka prabhas entry indrajeet

इंद्रजीत 
रावण का बेटे इंद्रजीत के पूरे शरीर में टैटू नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा कि वह कोई टैटू आर्टिस्ट है। फिल्म में इंद्रजीत जिस तरह स्पीड से इधर-उधर दौड़ लगाते हैं, वो भी मार्वल यूनिवर्स से ही प्रेरित है।