सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, दो की मौत….11 लोग घायल
June 22, 2023बस्ती। हाईवे पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीहा गांव के निकट गुरुवार को मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में पिकअप में बैठे 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी मजदूर बहराइच जिले के हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया। घायलों में सात की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। दो की स्थिति में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
READ MORE : नई नवेली दुल्हन की हत्या! एक दिन पहले ही हुई थी शादी; परिजन बोले- सुसरालवालों ने मार डाला
यह है मामला
बहराइच जिले के नानपारा थानाक्षेत्र के चंदेला गांव से मजदूरों को लेकर एक पिकअप गुरुवार को बस्ती आ रही थी। पिकअप उमेश चला रहा था। सुबह सात बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीहा गांव के निकट पहुंचने पर पिकअप को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप डिवाइडर पर टकराकर पलट गई।
घटना के बाद चीख- पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में कुछ स्थानीय समाजसेवी अपने वाहन में गंभीर रूप से घायलों को निजी वाहन से सीएचसी ले गए। उसी दौरान एंबुलेंस भी पहुंच गई और बाकी घायल सीएचसी ले जाए गए। गंभीर हालत देख सात घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इनकी हुई मौत
जिला अस्पताल से राम कुमार और संतराम को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। एसओ कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया कि मजदूरों के परिजनों को सूचना दिया गया है। मजदूर पाइप लाइन का काम करने के लिए बस्ती की तरफ जा रहे थे।
यह लोग हैं घायल
घटना में बहराइच जिले के नानपारा थानाक्षेत्र के चंदेला निवासी 25 वर्षीय सुभाष पुत्र शारदा, 27 वर्षीय प्रमोद पुत्र देवता, 28 वर्षीय समर पुत्र ननकू, 30 वर्षीय अमरजीत पुत्र जगदीश, 25 वर्षीय संतोष पुत्र बांकेलाल, 27 वर्षीय राम मूरत पुत्र कैलाश, 27 वर्षीय माधवराज पुत्र कृपाराम, 30 वर्षीय बैठू पुत्र पतिराम, 35 वर्षीय नंदराम पुत्र अवतार, 40 वर्षीय गंगाराम पुत्र रामनरेश और इसी जिले के थाना खैरीघाट के राजबोझा निवासी 26 वर्षीय उमेश (चालक) पुत्र लल्लू शामिल हैं। वहीं सुभाष, प्रमोद, समर, संतोष, राममूरत की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में इलाज चल रही है।