अचानक सड़क पर गिरने लगी शराब की बोतलें, लूटने के लिए दौड़ पड़े लोग, पीछे से पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ….
June 22, 2023बछवाड़ा (बेगूसराय)। शराबबंदी वाले बिहार में गुरुवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप एनएच 122 पर अंग्रेजी शराब से लदी बोलेरो मालवाहक पिकअप पलट गई। इसके बाद शराब लूटने के लिए होड़ मच गई।
पिकअप पलटने के बाद शराब कारोबारी और वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गए। वारदात के बाद कुछ देर तक एनएच पर बिखरी शराब की बोतल लूटने के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, दलसिंहसराय से तेघड़ा की ओर जा रही पिकअप में आम के कैरेट में शराब लदी थी। इस दौरान पिकअप सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद राहगीरों में लूटने की होड़ मच गई। जिससे एनएच पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
एक शराब लुटनेवाला गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआइ कन्हैया कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान शराब लूट रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर शराब लदी दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली में शराब भरी बोतल जमा कराई। फिर सशस्त्र बलों की मौजूदगी में जब्त शराब को बछवाड़ा थाने भेज दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार करेगी।