CG NEWS : छात्रावास में पानी भरने से स्टूडेंट परेशान….
June 22, 2023कांकेर, 22 जून । कांकेर में आज मानसून की पहली ही बारिश आदिवासी बच्चों के लिए आफत बन गई है. नगर के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी हॉस्टल में बारिश का पानी घुस गया. छात्रावास के कमरों में बारिश का पानी घुसने से छात्र परेशान हो गए. छात्रों ने बताया कि छात्रावास में गलत तरीके से टाइल्स लगाया गया है.
ढलान होने के कारण बारिश का पानी हॉस्टल के कमरो और हॉल में घुस गया है. छात्रावास में पानी घुसने की जानकारी के बाद कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला मौके पर पहुंची. कलेक्टर ने छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में रिपेयरिंग का काम कोरोना काल में किया गया.
उसी समय अगर निर्माण कार्य को लेकर ध्यान दिया गया होता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता. बताया जा रहा है कि हॉस्टल के रिपेयरिंग का काम खराब हुआ है. यही कारण है कि हॉस्टल में जगह-जगह पानी लीकेज हो रहा है. ऐसे में बच्चों के लिए मानसून की पहली बारिश आफत साबित हुई है. बता दें कि इस हॉस्टल में 100 से अधिक बच्चे रहते हैं और पढ़ाई करते हैं.