नई नवेली दुल्हन की हत्या! एक दिन पहले ही हुई थी शादी; परिजन बोले- सुसरालवालों ने मार डाला
June 22, 2023उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक दिन की नव विवाहिता दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. जौनपुर निवासी लड़की की शादी जनपद के गोपीगंज में शनिवार को हुई थी. रविवार को नव विवाहिता का वलीमा हुआ था
और उसके अगले ही दिन यानि सोमवार को उसकी मौत हो गई. लड़की पक्ष द्वारा एक दिन की दुल्हन की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया और अब आगे की जांच कर रही है. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है वहीं ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पूरा मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के गहरपुर का है, यहां जौनपुर जिले के मोहम्मद यूनुस की 21 वर्षीय बेटी रोशनी का निकाह सैय्यद अली के 22 वर्षीय बेटे मुख्तार अहमद से 17 जून को हुआ था और 18 जून को उनका वलीमा हुआ, जो देर रात तक चलता रहा. दूल्हे के भाई इस्तियाक ने बताया कि दावतें ए वलीमा में सैकड़ों लोगों ने खाया पिया और बाद में हम लोग भी खा-पीकर सोने की तैयारी करने लगे.
वलीमे की रात को हुई तबीयत खराब फिर अगले दिन हो गई मौत
इस बीच देर रात जब मुख्तार अपनी दुल्हन के कमरे में गया तो उसकी तबियत थोड़ी नासाज़ दिखी. जिस पर स्थानीय डॉक्टर ने उल्टी दस्त होने की बात कहकर रोशनी को दवा दे दी और उसे घर पर ही पानी चढ़ाने लगा दिया, लेकिन सोमवार की सुबह तबीयत ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने कहा कि इसे कही और ले जाकर दिखाओ.
जिस पर हमने रोशनी को गोपीगंज स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. दुल्हन के ससुराल वालों ने बताया की देर शाम दुल्हन की स्थिति और गंभीर हो गई और देर शाम डॉक्टरों के अनुसार इलाज के दौरान दुल्हन रोशनी की मौत हो गई.
हमारी बहन को साजिश के तहत मारा गया
वहीं लड़की के मायके पक्ष ने आरोप लगाया गया कि किन्ही कारणों से लड़की को मार दिया गया है. मृतिका दुल्हन के भाई आशिक अली ने कहा कि हमारे घर से हमारी लाडो बहन का निकाह शनिवार को हुआ और रविवार को भदोही में वलीमा था, और उसी रात उसकी तबियत खराब होने की सूचना हमें मिली, लेकिन इन लोगों ने गलत इलाज कराकर हमारी बहन की साजिशन हत्या कर दी है.
दुल्हन के परिजनों ने बताया कि उन्होंने लड़के पक्ष को कहा था कि उनकी बहन को अच्छे डॉक्टर को दिखाओ, बावजूद इसके बहन के ससुराल वालों द्वारा बार बार गलत बयानबाजी हो रही है कभी कुछ कहते तो कभी कुछ आखिर माना क्या जाएं, इन लोगों के हरकतों से संदेह होने पर पुलिस से शिकायत करी गई है लेकिन उनका भी रवैया ठीक नहीं है.
वहीं इस पूरे प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि दुल्हन की मौत की सूचना लड़की पक्ष के लोगों द्वारा करी गई थी. जिस पर गोपीगंज पुलिस ने सोमवार की देर शाम शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था. एएसपी ने कहा की सरकारी डॉक्टरों के अनुसार दुल्हन का शरीर काफी कमजोर था.
शरीर में खून की कमी भी बताई गई और शायद फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है. प्रथम दृष्टया तो यही लग रहा है, हालांकि लड़की पक्ष से शिकायत मिली है और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा और इस प्रकरण में सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.