“लू” से महिला सहित दो की मौत….परिवार में कोहराम….
June 20, 2023नवादा : नवादा जिले के धमाल ओपी के अटारी गांव के निकट से पुलिस (Police) ने सोमवार (Monday) को लू से मौत के शिकार व्यक्ति का शव बरामद किया है .वही रजौली में लू से एक महिला की मौत हो गई .सोमवार (Monday) को लू से 2 लोगों के मरने की खबर है .
रजौली प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में प्रचंड गर्मी और लू से लोग परेशान हो गए हैं. कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है. पछुआ हवा चलने के कारण लू चलने से लोग परेशान हैं. गर्मी पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. गर्मी और लू के कारण नवादा में अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. रजौली में सोमवार (Monday) को लू लगने से एक महिला की मौत हो गई.
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
मृतक महिला घमनी निवासी 65 वर्षीय सुलेखा देवी है. महिला अपने घर से निकलकर अपने बगीचा देखकर जब घर लौटी तब अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी. तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रजौली में लाया. जहां डॉक्टर (doctor) राधवेंद्र भारती ने उसे मृत घोषित कर दिया.
केविके पीपराकोठी में 19 जून को आयेगे राज्यपाल,किसानों को करेंगे संबोधित
डॉक्टर (doctor) का कहना है कि लू लगने के कारण इस महिला की मौत हो गई है.लू चलने के कारण कई लोग बीमार हो चुके हैं. जिनका अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. लू लगने से महिला की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.
मौसम विभाग लगातार लोगों को चेतावनी दे रहा है. लोग मौसम विभाग की चेतावनी को अनदेखी कर रहे हैं. जिसके कारण रजौली में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टर (doctor) ने बताया कि लगभग 10 लोग लू के शिकार हुए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण पावापुरी अस्पताल में रेफर किया गया है. लू से मरने वालों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि से नवादा जिले में कोहराम मचा हुआ है.