CG NEWS : प्रदेश में अब शुरू होगा गर्मी का सितम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
June 1, 2023रायपुर, 01 जून । नौतपा के सात दिन जहां थोड़ी राहत वाले रहे, लेकिन आने वाले दिन लोगों के लिए आफत भरे रहने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिन में छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। विभाग का कहना है कि इस वर्ष मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार थोड़ी धीमी है और वैसे ही मानसून अपने निर्धारित तिथि से चार दिन विलंब है, इसके चलते ही जून माह में गर्मी और बढ़ने वाली है।
रायपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री पहुंचा
उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव से दोपहर की तपिश के साथ ही गर्मी लगातार बढ़ने लगी है। दोपहर को अब झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गई है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और न्यूनतम तापमान भी 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य रहे।
प्रदेश भर में बुधवार को राजनांदगांव सर्वाधिक गर्म रहा और यहां का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भले ही इस वर्ष पूरे मई माह में तापमान कम रहा, लेकिन उमस में बढ़ोतरी रही। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जून का पहला पखवाड़ा तो और तपाने वाला होने की संभावना है।