शादी के बाद पेपर देने पहुंचीं दुल्हन, टीचर भी हुए हैरान….
May 18, 2023झांसी, 18 मई । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन शादी का मंडप छोड़कर पेपर देने कॉलेज पहुंच गई और दूल्हा शादी के लिए इंतजार करता रहा। वहीं, जब पेपर देने के बाद दुल्हन वापिस आई तो फिर जाकर शादी हुई। दुल्हन का कहना है कि शादी के जितनी ही पढ़ाई भी जरूरी है। बताया जा रहा है कि पहले तो लड़की के परिजन उसके इस फैसले से माने नहीं लेकिन काफी समझाने के बाद उन्होंने ने लड़की को पेपर देने के लिए कॉलेज जाने दिया।
बता दें कि झांसी के रक्सा क्षेत्र के गांव डोंगरी की रहने वाली कृष्णा राजपूत की 15 मई रात को शादी थी और 16 मई को फेरे होने थे। इसी कड़ी में कृष्णा के शादी के दिन ही उसका बीए फाइनल ईयर की सोशियोलॉजी की परीक्षा आ गई। जिसके बाद से पेपर को लेकर कृष्णा ने काफी सोचा कि वह पेपर दे के न दे। इसी उधेड़बुन के बीच कृष्णा की शादी की तारीख पास आ गई और 15 मई को उसकी बारात का परिवार के लोगों ने स्वागत किया।
जानकारी के मुताबिक, 16 मई की सुबह कृष्णा के फेरे चल रहे थे। इसी दौरान उसने फेरे रोकते हुए कॉलेज जाकर बीए फाइनल का एग्जाम देने की बात कही। पहले तो कृष्णा की बात सुनकर शादी समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। लेकिन कृष्णा के समझाने के बाद सभी उसकी बात मान गए। इसके बाद शादी के जोड़े में कृष्णा ने काॅलेज जाकर पेपर दिया। इसके बाद वापस आकर सात फेरे लिया और शादी की रस्मों को पूरा किया। वहीं, अब दुल्हन के इस फैसले की सब लोग बहुत तारीफ कर रहे है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कृष्णा के कॉलेज स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम जी मिश्रा ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि परीक्षा के दिन छात्रा कृष्णा की शादी है तो उन्होंने उसके परिजनों को समझाया था, काफी मुश्किलों के बाद परिजन पेपर दिलाने के लिए तैयार हुए। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि छात्रा का पेपर नहीं चूका। वहीं, छात्रा कृष्णा का कहना है कि शादी और एग्जाम दोनों ही उसके लिए जरूरी थे। इसलिए उसने मैनेज किया और एग्जाम देने गई। वहां से आकर शादी की अन्य रस्मों को पूरा किया।