कंडोम मेकर मैनकाइंड फार्मा के दफ्तर पर आईटी का छापा, शेयर 5.50 फीसदी टूटा….
May 11, 2023दो दिन दिन पहले जिस कंडोम मेकर कंपनी की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी, आज उसके दिल्ली ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. जी हां, हम यहां पर बात मैनकाइंड फार्मा की कर रहे हैं. इस खबर के आने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 5.50 फीसदी तक टूटते हुए दिखाई दिए. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आईटी की तलाशी मैनकाइंड फार्मा के दफ्तर में लगातार चल रही है. मौजूदा समय में इस घटनाक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो सकती है. वहीं कंपनी और आईटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कंपनी का शेयर 5.50 फीसदी धड़ाम
आईटी रेड की खबर आने के बाद शेयर बाजार में मैनकाइंड फार्मा के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 5.50 फीसदी नीचे गिर गया. बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर 2.42 फीसदी की गिरावट के साथ 1348.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज कंपनी का शेयर 1371 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 1306 रुपये तक निचले स्तर पर पहुंचा. वैसे एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1381.80 रुपये पर बंद हुआ था.
दो दिन पहले हुई थी धमाकेदार लिस्टिंग
मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की शेयर बाजार में मंगलवार को धमाकेदार एंट्री हुई थी. कंपनी का इश्यू प्राइस 1080 रुपये था जो 20 फीसदी प्रीमियम के साथ 1300 रुपये पर लिस्ट हुआ था. बाजार होते होते कंपनी का शेयर 32 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1,431 रुपये पर पहुंच गया था. जिसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन या यूं कहें कि मार्केट कैप करीब 57,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था जो मौजूदा समय में 54,039.38 करोड़ रुपये पर दिखाई दे रहा है. इसका मतलब है कि करीब 3 हजार करोड़ रुपये को तब से अब तक नुकसान हो चुका है.