एक के बाद एक धमाकों से दहला ऊधमपुर, बसों को बनाया गया निशाना, दो घायल
September 29, 2022ऊधमपुर ,29 सितम्बर । आठ घंटों के भीतर हुए दो बम धमाकों ने उधमपुर में सनसनी फैला दी है। इन दोनो बम धमाकों में अब तक दो लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि वह इन बम धमाकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पहला बम धमाका जहां बुधवार देर रात 10.45 बजे के करीब हुआ, वहीं दूसरा बम धमाका गुरुवार सुबह 5.42 बजे ऊधमपुर बस स्टैंड में खड़ी एक बस में हुआ। दूसरे बम धमाके में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
इन धमाकों के बाद ऊधमपुर कस्बे सहित नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। यही नहीं कस्बे के व्यस्त इलाकों में भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
विस्फोट की इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह विस्फोट ऊधमपुर-रामनगर के बीच चलने वाली एक बस जेके14सी-3636 में हुआ। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट रात दोमेल पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुए धमाके से भी जोरदार था। इस धमाके में बस के परखचे उड़ गए जबकि साथ खड़ी दूसरी बसों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमाका बस के भीतर हुआ है।
गनिमत यह थी कि जिस समय बस में धमाका हुआ, उस समय उस पर कोई भी सवार नहीं था। इस धमाके में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। आठ घंटों के भीतर ऊधमपुर में हुए एक के बाद एक हुए इन दो बम धमाकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सयंम बरतने को कहा है। उन्होंने दावा किया है कि बहुत जल्द इन धमाकों के पीछे छिपे राष्ट्र विरोधी तत्वों का पता लगा लिया जाएगा।
विस्फोट की इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह विस्फोट ऊधमपुर-रामनगर के बीच चलने वाली एक बस जेके14सी-3636 में हुआ। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट रात दोमेल पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुए धमाके से भी जोरदार था। इस धमाके में बस के परखचे उड़ गए जबकि साथ खड़ी दूसरी बसों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमाका बस के भीतर हुआ है।
गनिमत यह थी कि जिस समय बस में धमाका हुआ, उस समय उस पर कोई भी सवार नहीं था। इस धमाके में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। आठ घंटों के भीतर ऊधमपुर में हुए एक के बाद एक हुए इन दो बम धमाकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सयंम बरतने को कहा है। उन्होंने दावा किया है कि बहुत जल्द इन धमाकों के पीछे छिपे राष्ट्र विरोधी तत्वों का पता लगा लिया जाएगा।9 मार्च को कोर्ट कांपलेक्स के बाहर भी हुआ था बम विस्फाेट आपको बता दें कि ऊधमपुर में ही इससे पहले इसी साल 9 मार्च को कोर्ट कांपलेक्स के बाहर एक बम विस्फोट हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत जबकि 13 लोग घायल हो गए थे। इस बम धमाके में स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया था। हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इन धमाकों में भी स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। पुराने बस स्टैंड व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।