राजगढ़ः धोखाधड़ी कर रिफाइंड ऑयल की अफरा-तफरी करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार
September 29, 2022राजगढ़,29 सितम्बर । भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साढ़े तीन माह पहले 39 हजार किलोग्राम से अधिक रिफाइंड ऑयल की धोखाधड़ी करते हुए अफरा-तफरी करने के मामले में फरार एक आरोपित को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में एक आरोपित अभी भी फरार बताया गया है।
थानाप्रभारी प्रभात गौड़ ने बुधवार को बताया कि 12 जून को गांधीग्राम गुजरात निवासी विश्वनाथसिंह पुत्र रामप्रकाश परमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अप्रैल को रायसिला हेल्थ फूड लिमिटेड धुरी पंजाब से टेंकर क्रमांक जीजे 12 बीएक्स 2145 में 39 हजार 980 किलोग्राम राइस ब्रान का रिफाइंड ऑयल बालाजी प्रोटेक्शन मंडीदीप रायसेन के लिए भेजा गया था, जो नहीं पहुंचा। उक्त टेंकर भोजपुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में खाली खड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मामले में फरार टेंकर चालक चूनाराम पुत्र मुकनाराम निवासी बाड़मेर राजस्थान और दिनेश पुत्र गंगाराम जाति डोंगयाल के खिलाफ धारा 406, 409 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जोधपुर राजस्थान से दिनेश डोंगियाल को गिरफ्तार किया है, मामले में एक आरोपित अभी फरार है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी प्रभात गौड़, एएसआई सुगनलाल, प्रआर.इरशाद खान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।