IPL 2023 “RCB vs RR” RCB ने 7 रन से जीता रोमांचक मैच, फॉफ-मैक्सवेल रहे जीत के हीरो
April 24, 2023इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 189 रन बनाए। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस बड़े स्कोर से 7 रन पीछे रह गई।
अंत में राजस्थान के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने तूफानी पारी खेलते हुए अच्छा प्रयास किया लेकिन टीम की नैया पार नहीं लगा सके. पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी और 7 रन से मैच हार गई।
संजू सैमसन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में है। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में बैंगलोर की टीम शानदार फॉर्म में नजर आई थी, ऐसे में वह जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, राजस्थान को अपने आखिरी मैच में लखनऊ के हाथों करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में संजू सैमसन की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
दोनों टीमों का पूरा दस्ता
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बसिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैककॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, क्रुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम ज़म्पा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाशदीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल , हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाख, डेविड विली।