मोबाइल फोन को वापस करने गए युवक की मौत….
April 24, 2023महाराष्ट्र 24 अप्रैल । सड़क पर मिले मोबाइल फोन को वापस करने गए एक युवक को एक ही मोबाइल फोन रखने वाले दंपती व उसके दोस्तों ने बेरहमी से पीटा और गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान रविवार (23 तारीख) को मौत हो गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी एवं गणपत जाधव (जिला नंदगांव) द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार शनिवार (8) को अंबाड थाने में संदिग्ध दंपति एवं दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का काम देर रात शुरू हुआ. उनके पास उनकी पुत्री का फोन आया उन्होंने बताया कि पुत्र नितिन का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है.
शुक्रवार (7 तारीख) को, नितिन ने सड़क पर एक मोबाइल फोन पाया जब उसने पूछताछ की कि क्या हुआ। उसमें से कॉल करने पर पता चला कि मोबाइल एक महिला के पति का है। वह मोबाइल फोन लौटाने के लिए त्रिमूर्ति चौक स्थित एक अस्पताल में गया था, तभी उक्त महिला, उसके पति नीलेश थोके व प्रसाद मुले व एक अज्ञात युवक ने फोन करने की बात कहकर महिला को लोहे की रॉड से पीटा.
गंभीर रूप से घायल नितिन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के खिलाफ बुधवार (12) को मामला दर्ज किया गया था। इस घटना में रविवार (23) को ही घायल नितिन की उपचार के दौरान मौत हो गयी. अंबाद थाने में देर रात तक हत्या का मुकदमा दर्ज करने का काम शुरू हो जाता है। वरिष्ठ निरीक्षक सूरज बिजली के मार्गदर्शन में जांच चल रही है