ICICI Bank Q42023 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने दर्ज किया 9853 करोड़ का मुनाफा, बोर्ड ने डिविडेंड का किया एलान
April 23, 2023देश के निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए गए हैं। बैंक का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 27.64 प्रतिशत बढ़कर 9852.70 करोड़ रुपये हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर आईसीआईसी बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 9121.87 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल बैंक ने सामान अवधि में 7018.70 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान बैंक की आय बढ़कर 36,108.88 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में यह 27,412.32 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक का खर्चा मार्च तिमाही में बढ़कर 22,282.50 करोड़ रुपयो हो गया है, जो कि एक साल पहले 17,119.38 करोड़ रुपये था।’
ब्याज से आय में 40 प्रतिशत का इजाफा
मुनाफा बढ़ने के साथ बैंक की शुद्ध ब्याज से आय में 40.20 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 17,666.80 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल समान अवधि में यह 12,604 करोड़ रुपये थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मर्जिन दिसंबर तिमाही के मुकाबले 4.70 प्रतिशत से बढ़कर 4.9 प्रतिशत हो गया है। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में ये आंकड़ा 4 प्रतिशत पर था।
3 प्रतिशत से कम हुए ग्रॉस एनपीए
मार्च तिमाही की बड़ी उलब्धि ग्रॉस एनपीए को 3 प्रतिशत के नीचे लाना रही है। वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में बैंक का एनपीए 2.81 प्रतिशत हो गया है जो कि एक साल पहले मार्च तिमाही में 3.60 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में 3.07 प्रतिशत था।
डिविडेंड का ऐलान
बैंक की ओर से आठ रुपये प्रतिशेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है। अगर किसी निवेशक के पास बैंक के 100 शेयर है तो उसे 800 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।