UPSSSC PET 2022 : पीईटी परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज, एडमिट कार्ड भी जल्द, 37 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा
September 28, 2022उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जानी वाली पीईटी यानि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। इस परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्रों पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 15 व 16 अक्तूबर को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। परीक्षा से दस दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड 5 अक्टूबर के आसपास जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो दिन दोनों पालियों में अलग-अलग होगी। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कराई जाएगी।उम्मीदवारों की संख्या के बारे में बात करें तो इस बार समूह ‘ग’ के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रिकार्ड तोड़ 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। यह संख्या पिछले साल से कहीं ज्यादा है। साल 2021 में पीईटी के लिए 20.73 लाख ने आवेदन किए थे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है।