शी जिनपिंग सर्वसम्मति से तीसरी बार चुने गए चीन के राष्ट्रपति
March 10, 2023बीजिंग, 10 मार्च । शी जिनपिंग शुक्रवार को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के चल रहे सत्र में सर्वसम्मति से तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए।रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) का अध्यक्ष भी चुना गया। एनपीसी के लगभग 3,000 सदस्यों ने बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में सर्वसम्मति से शी के राष्ट्रपति बनने के लिए एक ऐसे चुनाव में मतदान किया, जहां कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था।
चुनाव के बाद, 69 वर्षीय राष्ट्रपति ने संविधान के प्रति निष्ठा की सार्वजनिक शपथ भी ली। 2018 में संविधान में बदलाव के बाद शी का नया पांच साल का कार्यकाल संभव हुआ। शुक्रवार को हुआ मतदान काफी हद तक औपचारिक था। उन्होंने पिछले अक्टूबर में एक प्रमुख पार्टी कांग्रेस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के रूप में एक ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल पहले ही तय कर लिया था। उन्होंने माओत्से तुंग के बाद से चीन के सबसे शक्तिशाली शासक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली।देश के नेतृत्व में बदलाव हर पांच साल में होता है और आमतौर पर पार्टी कांग्रेस में घोषित फेरबदल को बारीकी से दर्शाता है।