BREAKING NEWS : बाइक और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत…युवक की हालत गंभीर…
March 4, 2023मुरैना ,04 मार्च I के जौरा कस्बे में सीएमराईज स्कूल के ठीक सामने एक युवक अपनी मां को बाइक पर बैठालकर मुरैना की तरफ जा रहा था उसी दौरान सामने से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि युवक की बाइक एक तरफ जा गिरी तथा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक के शरीर से खून की धार बह निकली जिससे सड़क लाल हो गई। हादसा शनिवार दोपहर को घटित हुआ। घटना के बाद युवक डेढ़ घंटे तक वहीं पड़ा रहा तथा बाद में स्थानीय लोगों ने जब सूचना दी तब युवक को एम्बूलेंस में बैठालकर मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया।
बता दें, कि युवक राजेश त्यागी पुत्र रामगोपाल त्यागी, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी बघेला गांव, अपनी मां काशीबाई के साथ मुरैना की तरफ जा रहा था। उसी दौरान सामने से बस क्रमांक-MP06-PL-440 सामने से लहराते हुए आई तथा उसने युवक की बाइक क्रमांक-MP06-MN9226 में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक सहित घसिटता चला गया तथा बुरी तरह जख्मी हो गया। युवक के शरीर से खून की धार बह निकली तथा कपड़े फट गए। उसकी मां काशीबाई को भी हल्की चोटें आई हैं।
घटना के बाद युवक सड़क पर लगभग डेढ़ घंटे तक पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। वहां मौूजद भीड़ में से एक युवक ने 108 एम्बूलेंस को फोन किया तब एम्बूलेंस के पायलट हरीश गोस्वामी व पुष्कर सिंह युवक व उसकी मां को एम्बूलेंस में बैठालकर मुरैना लाए। जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्पीड ब्रेकर लगाने की कर चुके मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएम राइज स्कूल के ठीक सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। इसकी मांग को लेकर कई बार नगर परिषद से कहा गया लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। सीएम राइज स्कूल के सामने स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों की भीड़ लग जाती है। कई बच्चे सड़क पार करते हैं लेकिन स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से वाहन तेजी से उधर से गुजरते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। इस दुर्घटना के पीछे भी मुख्य वजह स्पीड ब्रेकर न होना बताया जा रहा है। लोगों की माने तो अगर स्पीड ब्रेकर वहां बना होता तो बस चालक इतनी तेजी से बस चलाकर टक्कर नहीं मार पाता। बाद में स्थानीय लोगों ने जब सूचना दी तब युवक को एम्बूलेंस में बैठालकर मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया।
बता दें, कि युवक राजेश त्यागी पुत्र रामगोपाल त्यागी, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी बघेला गांव, अपनी मां काशीबाई के साथ मुरैना की तरफ जा रहा था। उसी दौरान सामने से बस क्रमांक-MP06-PL-440 सामने से लहराते हुए आई तथा उसने युवक की बाइक क्रमांक-MP06-MN9226 में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक सहित घसिटता चला गया तथा बुरी तरह जख्मी हो गया। युवक के शरीर से खून की धार बह निकली तथा कपड़े फट गए। उसकी मां काशीबाई को भी हल्की चोटें आई हैं।
डेढ़ घंटे तक पड़ा रहा युवक
घटना के बाद युवक सड़क पर लगभग डेढ़ घंटे तक पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। वहां मौूजद भीड़ में से एक युवक ने 108 एम्बूलेंस को फोन किया तब एम्बूलेंस के पायलट हरीश गोस्वामी व पुष्कर सिंह युवक व उसकी मां को एम्बूलेंस में बैठालकर मुरैना लाए। जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्पीड ब्रेकर लगाने की कर चुके मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएम राइज स्कूल के ठीक सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। इसकी मांग को लेकर कई बार नगर परिषद से कहा गया लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। सीएम राइज स्कूल के सामने स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों की भीड़ लग जाती है। कई बच्चे सड़क पार करते हैं लेकिन स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से वाहन तेजी से उधर से गुजरते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। इस दुर्घटना के पीछे भी मुख्य वजह स्पीड ब्रेकर न होना बताया जा रहा है। लोगों की माने तो अगर स्पीड ब्रेकर वहां बना होता तो बस चालक इतनी तेजी से बस चलाकर टक्कर नहीं मार पाता।