
RAIPUR ACCIDENT : तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा…
February 26, 2023रायपुर, 26 फरवरी । RAIPUR ACCIDENT राजधानी में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, और रौंदते हुए फरार हो गया। जिसका दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया है। घटना अशोका रतन के सामने की बताई जा रही है। वहीँ पीड़ित के पिता की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
READ MORE : BREAKING VIDEO डंपर ने स्कूटी को घसीटा : सड़क पर बिखरा शरीर का मांस, 2 की मौत…
पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके बेटे के नंबर से उसे कॉल आया कि उसके बेटे का अशोका रतन के पास एक्सीडेंट हो गया है, जिसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे में उसे कई गंभीर चोटें भी आयी है। वहीँ आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।