रक्षा टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया “निजात अभियान” का प्रचार प्रसार
February 25, 20230. कॉलेज एवं NGO भी जुड़ रहे “निजात अभियान” से,लोगो को दे रहे सन्देश
बिलासपुर,25 फरवरी I पुलिस अधीक्षक संतोष कुमाऱ सिंह के आदेशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजेंद्र जायसवाल के निर्देशानुसार को रक्षा टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम सिलपहरी जाकर माध्यमिक शाला प्रांगण सिलपहरी में आयोजित 07 दिवसीय NSS कैम्प में जाकर बच्चों एवं ग्रामीण लोगों से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया एवं नशे से दूर रहने की अपील की गई।डीपी विप्र कॉलेज बिलासपुर भी निजात अभियान से जुड़कर लोगो को नशा, नाश का कारण है यह जानकारी दी जा रही है. इसी तारतम्य में आज डीपी कॉलेज के NSS सेवा दल के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगी को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया एवं सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की गई।
निजात अभियान को बिलासपुर जिले के NGO का साथ मिल रहा है। टीम मानवता द्वारा स्कूलों में जाकर नशा मुक्ति के संबंध में कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल, ट्रैफिक थाना से उप निरीक्षक उमाशंकर पांडेय एवं अन्य पुलिस स्टाफ एवं NSS प्रभरी प्रोफेसर एम. एस. तम्बोली तथा प्रोफेसर किरण दुबे जी उपस्थित रहीं।