“Nijat Abhiyan” के तहत अवैध कच्ची महुआ शराब पर रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

“Nijat Abhiyan” के तहत अवैध कच्ची महुआ शराब पर रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

February 7, 2023 Off By NN Express


0.अवैध कच्ची महुआ शराब 61.500 लीटर व 25 डिब्बे में लगभग 400 लीटर लहान के साथ 01 आरोपी गिरफतार

बिलासपुर, 07 फरवरी । पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने सभी थानो को अभियान चलाकर अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार चलाया जा रहा है कि आज मुखबीर सूचना मिली कि ं एक व्यक्ति जो ग्राम फरहदा थाना सीपत का रहने वाला है पिछले 02 साल से अपने ससुराल खैरखुंडी में रह रहा है एवं धनवारपारा पहाड़ के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बना रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार कर रेड कार्यवाही किया गया जो उक्त आरोपी के कब्जे से 180 एमएल पाउच कुल 175 नग में कच्ची महुआ शराब 31.500 लीटर,15 लीटर वाले 02 प्लास्टिक डब्बे में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब व 15 लीटर वाली 25 नग प्लास्टिक डब्बे में महुआ लहान लगभग 400 लीटर बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्ती एवं गिरफतारी कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंज्जीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अवैध नशे के कारोबारियो के खिलाफ निजात अभियान के तहत रतनपुर पुलिस की धर पकड़ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

गिरफतार आरोपी – 1. शोभित धनवार पिता परदेशी धनवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम फरहदा थाना सीपत हाल मुकाम धनवार पारा ग्राम खैरखुंडी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर(छ0ग0) ।

उक्त कार्यवाही में अधी/कर्मचारी जिनका विशेष योगदान रहाः-थाना प्रभारी रतनपुर,स0उ0नि के0के मरकाम,आर0 क्र्र्र 859 दिपक मरावी,आर क्र 925 सचिन तिवारी,आर क्र 903 रोशन पटेल,आर क्र 1256 नंद कुमार यादव,महीला आर क्र 641 पुर्णिमा सिदार,आर क्र 1465 रामधीर टोप्पो ।