Ajinkya Rahane चलेंगे Cheteshwar Pujara के नक्शेकदम पर, Team India में वापसी का तैयार कर लिया गेम प्लान
February 1, 2023अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को खराब प्रदर्शन की वजह से एक साथ ही भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था लेकिन चेतेश्वर पुजारा तो भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे है लेकिन रहाणे अभी भी बाहर ही चल रहे हैं। वैसे अब सामने आया है कि अजिंक्य रहाणे भी चेतेश्वर पुजारा की तर्ज पर ही भारतीय टीम में वापसी करने का प्लान तैयार कर रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने बीते साल काउंटी का रुख किया था। संसेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने रनों का अंबार लगाया था । उन्होंने दो दोहरे शतक सहित कई शतक जड़े थे। अपने इस प्रदर्शन की वजह से ही पुजारा भारतीय टीम वापसी कर पाए थे। अब अजिंक्य रहाणे भी पुजारा के नक्शेकदम पर चलने वाले हैं।
बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने इस इंग्लिश समय में इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना लिया है ।उन्होंने काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के साथ करार किया है ।वह काउंटी चैंपियनशिप और लंदन कप में खेलते हुए नजर आएंगे। अजिंक्य रहाणे के लिए भारतीय टीम में वापसी आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि स्टार खिलाड़ी उनकी जगह टीम में ले चुके हैं। युवा स्टार धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह ले चुके हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव जैसा पावर हिटर बैटर भी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बना है। कंगारू टीम के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।