भारतीय वायु सेना को 4.5 पीढ़ी के एडवांस लड़ाकू विमानों की जरूरत : चौधरी
January 7, 2023जोधपुर,07 जनवरी । भारतीय वायुसेना के प्रमुख वी आर चौधरी ने देश के लिए पांचवी जनरेशन के एयरक्राफ्ट की पांच से छह स्वाइड्रन की आवश्कयता बताई है। उन्होंने कहा कि हमने हमारी जरूरत से अवगत करवाया है। हमारा RFI इश्यू हो गया है और आगे की कोशिश जारी है। भारतीय वायु सेना की युद्ध क्षमता को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए आधुनिक विमानों को शामिल करने पर जोर देते हुए, वायुसेना प्रमुख ने कहा कि बल को 4.5 पीढ़ी के पांच से छह स्क्वाड्रन की आवश्यकता है।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि भारत की वायु शक्ति भविष्य में किसी युद्ध का परिणाम तय करने में महत्वपूर्ण और अत्यावश्यक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि भविष्य में दुनिया में कहीं भी किसी भी संघर्ष में, वायु शक्ति संघर्ष के परिणामों को तय करने में बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक भूमिका निभाएगी। इस तरह के अभ्यास (गरुड़) हमें अपने कौशल को सुधारने का मौका देते हैं।