BIG BREAKING : रायपुर पहुंच रहे गृहमंत्री अमित शाह, CM मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे मुलाकात
January 7, 2023रायपुर, 07 जनवरी । राज्यपाल अनुसुईया उइके के जिलों में दौरों और निर्देशों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कड़ी टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को मनोनीत किया गया हैं, निर्वाचित नहीं हैं. राज्यपाल को संवैधानिक पद के अधिकार और कर्तव्य को ध्यान में रखना चाहिए, अतिक्रमण नहीं करना चाहिए I
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संविधान के दायरे में रहकर सबको काम करना है. राज्यपाल को फील्ड में सीधे जाकर काम हुआ, नहीं हुआ, ये काम करने का नहीं है. इसके साथ आरक्षण विधेयक को लेकर बने गतिरोध पर कहा कि कर्नाटक में आरक्षण 61% होने वाला है, वहां के राज्यपाल हस्ताक्षर कर दे रहे हैं, यहां राजनीति कर रहे हैं I
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर कहा कि वे लोकसभा चुनाव की तैयारी के हिसाब से आ रहे हैं. धर्मांतरण औऱ सांप्रदायिकता अपने 2 प्रिय मुद्दों को लेकर आ रहे हैं. पूरे प्रदेश के हिसाब से उनका फोकस हैं. बीजेपी जहां-जहां हारी हैं, उनको पहले फोकस कर रहे हैं. हमारी सरकार ने आमजनता की आमदनी में वृद्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति पर फोकस किया है. गृहमंत्री अमित शाह के शाम को दिल्ली वापसी के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनसे मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अभी अमित शाह से मिलने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कोरबा जाएंगे. शाम को वापसी के समय मैं जाऊंगा I