पुलिस ने दो मोटर साइकल चोरों को किया गिरफ्तार
December 29, 2022दुर्ग,29 दिसंबर । जिले में लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना प्रकाश में आ रही थी। जिसको गंभीरता से देखते हुए दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर रमणलाल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के निर्देशन में सउनि जी0पी0 श्रीवास चौकी पद्मनाभपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की पतासाजी की जा रही।
इसी क्रम बिना नंबर की मोटर सायकल चलाते बोरसी भांठा निवासी धनेश यादव को पकड़ा गया। जिसे गाड़ी का कागजात दिखाने बोला गया तो गोलमोल जवाब दे रहा था जिसे गाड़ी सहित चौकी पद्मनाभपुर लाकर पूछताछ की गई। निरंतर एवं सत्त पूछताछ में आरोपी ने मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार कर लिया और चोरी किये गये वाहनों सम्बंध में पूछताछ करने पर अपने द्वारा चोरी किये गये वाहनों को आंगनबाड़ी खण्डहर बोरसी भांठा में छुपाकर रखना बताया धनेश यादव से कुल चार मोटर सायकल बरामद की गई और कुछ गाड़ीयों को रिसाली निवासी अभिमन यादव के पास बेंचना बताया जिसे तत्काल टीम को रिसाली भेजकर अवधपुरी आशीष नगर रिसाली से गिरफ्तार किया गया।
अभिमन यादव से खरीदी गई गाडिय़ों के बारे में पूछताछ करने पर धनोरा शराब भ_ी के पीछे खलिहान में रखना बताया।अभिमन यादव से कुल 04 मोटर सायकल बरामद की गई।Read More :रंजिश के चलते किया जानलेवा हमला, 3 सगे भाइयों समेत 4 गिरफ्तारआरोपीगणों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही चौकी पद्मनाभपुर से की गई। शेष गाडिय़ों की पता तलाश जारी है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि जी.पी. श्रीवास, प्र. आर. पुनित वर्मा, रामस्वरूप कुरेशिया, दुर्ग सिविल टीम के आरक्षक- जावेद खान, किशोर सोनी, प्रशांत पाटणकर, गौर सिंह, नासीर बक्श, थामसन पीटर, भरथरी निषाद, अजय यदु की महत्वपूर्ण भूमिका रही।