SECL Korba क्षेत्र प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता ढेलवाडीह में कोयला खदान की फस्ट ऐड उपक्षेत्रीय प्रथामिक उपचार 2022 प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
December 26, 2022KORBA, 26 DECEMBER I ढेलवाडीह एस ई सी एल (South Eastern coalfield Limited ) कोरबा क्षेत्र प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता ढेलवाडीह में कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोयला खदान की फस्ट ऐड उप क्षेत्रीय प्रथामिक उपचार 2022 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें। कोरबा क्षेत्र के कोयला खदान रजगामार परियोजना मानिकपुर सुराकछार। ढेलवाडीह सिंघाली बगदेवा और सराईपाली बुडबुड परियोजना शामिल थी सभी ने बहुत सुंदर अभ्यास कर प्रदर्शन किए और अपनी टीम की माध्यम से लोगों को बताया गया कि जब खदान में किसी को चोट लग गई और वह ऐसे सेक्शन में फंसा है जाना अन्य कर्मचारी जा नहीं सकते कारण चोट कैसे लगी कही जहरीली गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा है
जिसके कारण हमारे सहपाठी कर्मचारी भाई अचेतावस्था में है इत्यादि और भी कई कारण हो सकते हैं I उन्हें उस जगह से कैसे सुरक्षित निकाल कर खदान से कैसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर अपने कर्मचारी की जीवन कैसे बचाया जा सकता है इन्हीं सब का मार्कआउट था इस प्रतियोगिता में सभी ने भाग लिया लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन सरायपाली बुडबुड की रही और सभी चुनौतियों को पार कर सुरक्षित घायल कर्मचारी को अस्पताल तक एंबुलेंस की सहायता से ले ग ए टीम ए सरायपाली बुडबुड परियोजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I
इसी क्रम में और सभी परियोजनाओं से आए टीम को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोरबा एरिया क्षेत्र के जनरल मैनेजर विश्वनाथ सिंह और ढेलवाडीह सिंघाली बगदेवा परियोजना के सब एरिया मैनेजर विकास कुमार अग्रवाल जी एवं सभी अधिकारी स्टाफ कर्मचारी उपस्थित थे सीमा अरोरा एरिया मेडिकल आफिसर कोरबा क्षेत्र बांकी मोंगरा सुराकछार चिकित्सालय सी एम ओ ए ए खान एवं उनकी स्टाफ भी मौजूद थे ढेलवाडीह डिस्पेंसरी के मेडिकल आफिसर विवेक राय एवं उनकी स्टाफ भी उपस्थित थे सभी युनियन के प्रतिनिधिमंडल गणमान्य नागरिक महिला बच्चे लडके लडकियां पुरुष और बुजुर्गो की भी भीड़ रही