कॉप ऑफ द मंथ : एसपी कोरबा द्वारा 3 को निलंबित और 8 को किया पुरूस्कृत
September 13, 2022कोरबा, 13 सितम्बर । एसपी संतोष सिंह के द्वारा 3 पुलिस कर्मियों को जिनके द्वारा अपने कार्य मे लापरवाही की गई ससपेंड किया गया वही विभाग में अपने कर्त्तव्य को निष्ठा पूर्वक निभाने वाले 8 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। पुरुस्कृत कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।
चुने गए उन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम उ. नि. मयंक मिश्रा, स.उ.नि. परमेश्वर राठौर, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक विरेंद्र पटेल,आरक्षक नंद कुमार राठौर, महिला आरक्षक शीतला उईके, आरक्षक लखन रात्रे एवम आरक्षक अभिजीत पाण्डेय को चुना गया है । उ.नि. मयंक मिश्रा को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित अभियान में प्रभावी कार्यवाही में उत्कृष्ट संपादन के लिए , स.उ.नि. परमेश्वर राठौर को चोरी के अपराधों में उत्कृष्ट निराकरण, आरक्षक प्रशांत सिंह को गुम मोबाइल की रिकवरी हेतु , आरक्षक विरेंद्र पटेल को गुंडा बदमाशों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान , आरक्षक नंद कुमार राठौर को लंबित चालान के त्वरित निराकरण हेतु , महिला आरक्षक शीतला उईके को संबंध वारंट तामीली में उत्कृष्ट कार्य हेतु , आरक्षक लखन रात्रे को निजात कार्यक्रम में जनजागरूकता हेतु , आरक्षक अभिजीत पाण्डेय चोरी की गई केबल वायर की रिकवरी में महत्वपूर्ण योगदान हेतु कॉप ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार ,जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, वही अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा, उद्दंडता एवम शराब पीकर ड्यूटी करने वाले आरक्षकों का निलंबन के साथ कई अन्य कर्मचारियों को जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।