पितृपक्ष में बढ़े तरोई के दाम, प्रति किलो बिक रहा 130 रुपये
September 12, 2022धमतरी, 12 सितंबर । पितृपक्ष की शुरुआत हुए दो दिन हो गए। शहर व गांवों में पूर्वजों को याद करने इसे मनाते हैं। पितृपक्ष में तरोई सब्जी व उसके पत्तों का बड़ा महत्व है। ऐसे में सीजन शुरू होने के साथ थोक व चिल्हर बाजार में मांग बढ़ गई है। मांग अधिक होने और आवक कम होने से रातोंरात तरोई के दाम आसमान छू गया है। 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला तरोई आज चिल्हर बाजार में 120 से 130 रुपये तक बिक रहा है।
पितृपक्ष शुरू होने के साथ सब्जी बाजार में तरोई की मांग काफी बढ़ गई है। रविवार को शहर के रामबाग, गोल बाजार, सिहावा चौक स्थित बाजार, इतवारी बाजार समेत अन्य जगह तरोई प्रति किलो 120 रुपये से 130 रुपये तक बिक रहा था। जबकि ग्रामीण अंचल में तो तरोई के दाम 150 रुपये तक बढ़ गया है। क्योंकि पितृपक्ष में तरोई के सब्जी का विशेष महत्व है। इस पक्ष के पहले ही दिन से इसकी मांग शुरू हो गई है। श्यामतराई स्थित थोक सब्जी बाजार में तरोई की आवक अच्छी हो रही है, लेकिन मांग बढ़ने से तरोई कम पड़ने लगा है।
थोक सब्जी व्यवसायी रामचंद वाधवानी, बंटी वाधवानी, गोलू सोनकर ने बताया कि मांग अधिक और आवक कम होने से भी दाम में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं पितृपक्ष के चलते दाम काफी बढ़ा है। इसका विपरीत असर चिल्हर बाजार में पड़ा है। तरोई प्रति किलो 120 से 130 रुपये तक बिक रहा है। इसके बाद भी रस्म निभाने लोग तरोई की खरीदी बाजार से कर रहे हैं। दाम बढ़ने से कम मात्रा में खरीद रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष से पहले तरोई चिल्हर बाजार में 30 रुपये से प्रति किलो बिक रहा था, लेकिन पितृपक्ष से दाम आसमान छूने लगा है।