Mahasamund : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमापाली में हुआ विदाई व सम्मान समारोह
December 19, 2022महासमुंद,19 दिसंबर । कोरोना महामारी के भीषण संक्रमण के वजह से रुका हुआ विदाई व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों, पालकों व शिक्षकों के चहेते पृथ्वीराज साहू की विदाई और सरल, सहज, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भरतलाल चौहान का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। अतिथि द्वय पृथ्वीराज साहू व भरतलाल चौहान ने भी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा पालकों के साथ बिताये क्षण को याद किया और कहा कि सभी के प्यार ,स्नेह व आत्मीय लगाव के कारण आप सब हमारे हृदय में बसे हुए हैं, बच्चे हमारी अमूल्य धरोहर है, इस धरोहर को शिक्षा के संस्कारों में संजोए रखना हमारा कर्तव्य है।
अनुशासन से ही व्यक्तित्व का विकास होता है व सफलता को प्राप्त करता है। उद्बोधन पश्चात् शिक्षकों, विद्यार्थियों व पालकों ने उपहार प्रदान किया संस्था प्रमुख भावेश कुमार साव ने सबका आभार माना । इस कार्यक्रम में मनोहर डडसेना, अमरबिलास साव, अखिलेश कुमार साहू, दुतिया साहू, सुभाषचंद्र साव,मथामणी मिश्रा, संतोष साव, सुखनंदन साव, ताराचंद साव, बरूण साव, कांशी राणा, रीता महंत, बिभाजिनी साव, रीना बीसी, उर्मिला भोई, कुंतुला जना, राजेश साव, प्रफुल्ल साव, मनोहर राणा, कंचनदास वैष्णव, मोहन बंजारा, शेषो जना, हेत कुमार साव, जय कृष्ण पांडे, अमृत दास, रघुनाथ दास उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक छबिमन्यु सढ़ंगी ने किया।