बाबा गुरु घासीदास जयन्ती पर मनाया जाएगा मद्य निषेध दिवस
December 15, 2022कोरिया,15 दिसम्बर I 18 दिसम्बर बाबा गुरू घासीदास जयन्ती मद्य निषेध दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस वर्ष भी 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस के दिन समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जाने के सम्बंध में पत्र जारी किए हैं। मद्य निषेध दिवस का आयोजन सभी शैक्षणिक संस्थाओं, जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर एवं नगरीय निकायों के साथ-साथ जिला स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों के सहयोग से किया जाना है।
इस अवसर पर जन सामान्य को मद्यपान के विरूद्ध व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए समुदाय एवं भारत माता वाहिनी के सहयोग से वृहद नशा मुक्ति रैली, समारोह स्थलों पर नषा मुक्ति प्रदर्षनी एवं साहित्यों का वितरण, विषय विषेषज्ञों का व्याख्यान, गोष्ठियां, प्रष्नोत्तरी, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, प्रतियोगिताएं आयोजित की जजाएंगी। इसके साथ ही मद्य निषेध हेतु शपथ एवं संकल्प लिया जाएगा तथा नषा मुक्त हुए व्यक्तियों का सम्मान, नषा मुक्त के लिए योग की भूमिका पर विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं योग का प्रदर्षन किए जाएंगे।