निशुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति वर्ग से 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
December 7, 2022बेमेतरा,07 दिसम्बर I रसायन एवं उर्वरक, मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था (सिपेट) रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के वेरोजगार युवा युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास का मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टंेट प्लास्टिक प्रोसेशिंग हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये 15 दिसम्बर तक आवेदन संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा स्थित जिला अंत्यावसायी विभाग के कक्ष क्रमांक 82 मे जमा किया जा सकता है। जिला अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार युवक युक्तियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सिपेट के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।
पात्रता एवं शर्तें-आवेदक/आवेदिका अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए।
आवेदक/आवेदिका जिले का मूल निवासी हो। आवेदक/आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो। आवेदक को आधारकार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा। शैक्षणिक योग्यता 8वीं (अंकसूची) की छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक स्वयं का पासपोर्ट आकार का फोटो, सहित सभी वांछित दस्तावेजों के साथ कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित अंत्यावसायी कार्यालय में उपस्थित होकर 15 दिसम्बर 2022 तक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।