राज्य योजना आयोग के निर्देशानुसार सतत् विकास लक्ष्य के क्रियान्वयन पर जोर
December 7, 2022जिला स्तरीय एसडीजी क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा,07 दिसम्बर I जिला स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति (डीएलआईएमसी) की बैठक कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें विभागवार राज्य योजना आयोग छ.ग. द्वारा निर्धारित इंडिकेटर्स के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कलेक्टर महोदय द्वारा राज्य शासन एवं केन्द्र शासन द्वारा संचालित योजना एवं कार्यक्रम के वर्तमान स्थिति के अनुसार इंडिकेटर्स की जानकारी उपलब्ध करने निर्देशित किया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा आगामी समय-सीमा की बैठक के पूर्व संबंधित कार्यालय प्रमुखों को इंडिकेटर्स वार जानकारी उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं संयोजक द्वारा जानकारी दी गई की जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य की उक्त विषय पर 19 दिसंबर 2022 को राज्य योजना आयोग द्वारा संभाग स्तर दुर्ग में प्रशिक्षण आयोजित की गई है।
सतत विकास लक्ष्य को संक्षेप में निम्नानुसार समझा जा सकता हैं। संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा हमारे शब्द को बदलना की थीम पर सतत विकास लक्ष्य को सितम्बर 2015 में अपनाया गया है। जिसके लिये निर्धारित 17 गोल्स को वर्ष 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
विकास के लिये तीन आयाम, सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण के साथ शांति व्यय, सुदृढ़ संस्थाएॅ व क्रियान्वयन हेतु साझेदारी शामिल किया गया है। राज्य योजना आयोग छ.ग. द्वारा जिला स्तर पर एसडीजी की प्रगति के अनुश्रवण में सहायता हेतु सीजी-डीआईएफ का प्रारूप तैयार किया गया है। जिसमें 45 टार्गेट्स के लिए 82 इंडिकेटर्स का समावेश किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, सहित समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।