दो नाबालिगों को दस्त्याबी करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता
September 4, 2022मुंगेली, 04 सितम्बर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना फास्टरपुर में प्रार्थिया ने दिनांक 03.08.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना से नाबालिक अपहृता एवं आरोपी सूरज दीप का बैरागी मोहल्ला भिलाई, थाना छावनी, जिला दुर्ग में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर अपहृता को आरोपी सूरज दीप केे कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया एवं मामले में धारा 366, 376 भा.द.वि. 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक 66 रामफल साहू, आरक्षक 165 विजय साहू, आरक्षक 218 अमरनाथ नेताम, महिला आरक्षक 403 हेमलता साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसी प्रकार थाना लालपुर में प्रार्थी ने दिनांक 26.08.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक पुत्री बिना बनाये घर से कहीं चली गई है एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला फुसला कर ले जाने की शंका की रिपोर्ट पर गुमशुदगी एवं धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण में विवचेना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साईबर सेल के विश्लेषण से नाबालिक लड़की को ग्राम कुंद्रा, थाना तिफरा जिला बिलासपुर से दस्तयाब किया गया एवं वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। प्रकरण की विवेचना एवं नाबालिक लड़की की दस्तयाबी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक महासिंह धुर्वे, आरक्षक 214 तीजराम यादव, आरक्षक 215 रवि मिंज एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।