साजा में आयोजित शिविर में 137 में से 108 आवेदनों का किया गया मौके पर निराकरण
November 24, 2022बेमेतरा,24 नवम्बर I आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आज गुरुवार को बेमेतरा जिले के विकासखंड मुख्यालय साजा के पुराना बाजार चौक में जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मांग एवं शिकायत के कुल 137 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 108 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम जनता से रु-ब-रु होकर उनकी फरियाद सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उसका त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साजा में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मांग, शिकायत एवं समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
विभागीय अधिकारियों ने मंच पर आकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।शिविर में सर्वाधिक राजस्व विभाग में 67 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 60 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम केवतरा निवासी मेघनाथ पिता स्वरुप सिंह, ग्राम भरदा निवासी उदय कुमार पिता रामू को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल के 5 हितग्राही कुमारी पति उत्तम, सोनिया रजक पति भोजराम रजक, दामिनी बाई वर्मा पति दीनबंधु वर्मा, तिरिथ बाई ठाकुर पति दिलीप कुमार ठाकुर, परमेश्वरी निर्मलकर पति परमेश्वर निर्मलकर का श्रम पंजीयन कार्ड बनाकर प्रदान किया गया।
चार हितग्राहियों को नया राशनकार्ड जारी किया गया इनमें जन्ती पति ररुहा एवं सरस्वती पति नोहर निवासी पथर्रीखुर्द, ग्राम नवागांवखुर्द निवासी मुन्नी बाई पति शिवकुमार, ग्राम बीजागोंड़ निवासी सरोज पति विजय शामिल है।मत्स्य विभाग द्वारा जय मां महामाया स्व-सहायता समूह साजा के अध्यक्ष देवकुमार एवं सिद्धी महिला स्व-सहायता समूह महिदही के अध्यक्ष गायत्री को फीश माण्उट प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा हितग्राही रोहित सोनकर, नरोत्तम, दिनेश ठाकुर को कुसुम, मसूर और उड़द खाद्य बीज का वितरण किया गया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित बुकलेट का निःशुल्क वितरण किया गया।
इनके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपचार एवं दवा का वितरण किया गया। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा दिनेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष साजा प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा धनराज मरकाम, सहित जिला स्तर के अधिकारी एवं आस-पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।