मानव सेवा मिशन ने जरूरतमंद, बेघर, फुटपाथ पर सोने वालों को वितरित किये कंबल
November 23, 2022कोरबा, 23 नवंबर । बालको संयंत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाज सेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने कोरबा एवं आसपास के क्षेत्रों में फुटपाथ पर सोने वाले जरूरतमंदों एवं घुमंतू लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया। कोरबा शहर के नये बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड, इतवारी बाजार, रेल्वे स्टेशन और सड़कों पर अपना जीवनयापन करने वाले बेघर,बेसहारा लोगों को उनके पास जाकर मानव सेवा मिशन के सदस्यों ने उन्हें कम्बल प्रदान किया l
मानव सेवा मिशन के द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में कोरबा शहर में फुटपाथ पर सोने वालों को संस्था के सदस्यों द्वारा रात्रि में घूम-घूम कर कंबल प्रदान किया गया, जिससे कि जरूरतमंदों व बेघर लोगों को ठंड से बचने में राहत मिल सके। इस सेवा कार्य में भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको नगर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (C.C.O) अनिल दुबे जी, साथ में निलेश साव जी का प्रमुख सहयोग रहा । कंबल वितरण के दौरान एक असहाय व क्षुब्ध वृद्ध महिला से हमने बात किया तो पता चला कि उन्होंने खाना नहीं खाया है I
अनिल दुबे जी ने सक्रियता दिखाते हुये पास कि डेयरी से उनके लिये खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई और कम्बल से साथ नगद रुपये भी प्रदान किये। कंबल वितरण सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, कमलेश बोहरपी,दिनेश पृथ्वीकर, अशोक पटेल उपस्थित रहे, साथ ही सक्रिय सदस्य मनोज सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल व प्रभात शुक्ला सेवा कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं।