रायपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा का कड़ा पहरा: RPF और GRP का संयुक्त सघन चेकिंग अभियान

रायपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा का कड़ा पहरा: RPF और GRP का संयुक्त सघन चेकिंग अभियान

April 28, 2025 Off By NN Express

रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर 27 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और शासकीय रेल पुलिस (GRP) की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की मदद से प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, ट्रेन और पार्सल क्षेत्र में जांच की गई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस सामान पर विशेष नजर रखी गई। इसके अलावा OBHS स्टाफ, कुलियों, पार्किंग कर्मियों और TTE को सतर्कता के निर्देश दिए गए। CCTV और बैगेज स्कैनर की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

कड़ी निगरानी

टिकट चेकिंग और अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। क्यूआरटी और टास्क टीम को स्टेशन पर तैनात किया गया है, जिससे स्टेशन पर सतर्कता चरम पर है।

आगामी समय में भी जारी रहेगा अभियान

प्रशासन ने बताया कि यह अभियान आगामी समय में भी जारी रहेगा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इससे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा।