
UPSC परीक्षा में वैभव कुमार की शानदार सफलता, CCL परिवार ने दी बधाई
April 23, 2025सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, कुजू क्षेत्र के अमला अधिकारी (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) श्री वीरेश कुमार के सुपुत्र वैभव कुमार ने 2024 के यूपीएससी की परीक्षा में 90 रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे सीसीएल परिवार को गौरवान्वित किया है।
दो बार की उपलब्धि
वैभव कुमार की यह उपलब्धि और भी खास हो जाती है क्योंकि उन्होंने 2023 के यूपीएससी की परीक्षा में भी 151 रैंक प्राप्त किया था। उनकी इस लगातार सफलता ने साबित कर दिया है कि वे एक मेधावी और जुझारू छात्र हैं।

वैभव कुमार वर्तमान में आईआरएस (सी एंड आईटी) में कार्यरत हैं और उनकी इस नई उपलब्धि ने उनके करियर को और भी उज्ज्वल बना दिया है। सीसीएल वृहद परिवार की तरफ से वैभव कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है बल्कि पूरे देश में वृहद कोल इंडिया परिवार का भी मान बढ़ाया है।
रांची और झारखंड का गौरव
वैभव कुमार की इस सफलता ने रांची और झारखंड को भी गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि से राज्य के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित होंगे।