
पहाड़ी कोरवा आदिवासी मजदूरों द्वारा रेलवे ठेकेदार पर लगाया गया ठगी का आरोप
April 21, 2025(कोरबा) पहाड़ी कोरवा आदिवासी मजदूरों द्वारा रेलवे ठेकेदार पर लगाया गया ठगी का आरोप
कोरबा: कोरबा जिले में रेलवे प्रोजेक्ट अंतर्गत काम करने वाले पहाड़ी कोरवा आदिवासी मजदूरों को भुगतान नहीं मिलने की बात कही जा रही हैं। इन मजदूरों ने आरोप लगाते हुए बताया की उन्होंने पुलिस और प्रशासन के कार्यालयों में कई चक्कर लगाए, लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली।
कोरबा जिले के ग्राम चुइया निवासी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया हैं कि बालको निवासी रेलवे ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था। ठेकेदार ने समय पर मजदूरी देने का वादा कर दो हफ्ते तक कड़ी मेहनत करवाई, लेकिन भुगतान के समय से पहले ही वह भाग खड़ा हुआ।
पीड़ित मजदूरों ने बताया कि उक्त ठेकेदार की पत्नी ने बीमारी का बहाना बनाते हुए कहा कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जब मजदूरों ने खुद जानकारी निकाली, तो पता चला कि यह सब बहाना है और ठेकेदार जानबूझकर भुगतान से बच रहा है। मजदूरों ने बालको पुलिस चौकी, कोतवाली और उरगा थाना तक पहुंचे, लेकिन वहां से भी उन्हें अदालत जाने की सलाह देकर लौटा दिया गया। आर्थिक रूप से कमजोर पहाड़ी कोरवा आदिवासी मजदूर अब न्याय की उम्मीद में संघर्ष कर रहे हैं।