आवास प्लस 2.0 : विधायक नेताम ने किया पोटगांव में सर्वे

आवास प्लस 2.0 : विधायक नेताम ने किया पोटगांव में सर्वे

April 21, 2025 Off By NN Express

उत्तर बस्तर कांकेर। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों को जोड़ने प्रदेश भर में आवास प्लस 2.0 “मोर दुवार साय सरकार“ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने ग्राम पंचायत पोटगांव का मोर दुवार साय सरकार अंतर्गत आवास सर्वे किया। उन्होंने छूटे हुए पात्र परिवारों का नाम 30 अप्रैल तक सर्वे सूची में जोड़ने तथा सर्वे का कार्य पूर्ण करने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रां में आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पात्र परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामवासियों को आवास प्लस में छूटे हुए पात्र परिवारों का नाम जोड़ने हेतु सर्वे में सहयोग करने की भी बात कही। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा ठाकुर, जनपद सदस्य पंचू राम नायक,  मिथलेश मंडावी, नितेश कुमार सलाम, अशोक कुमार कचलाम एवं सरपंच देवकुमारी मंडावी उपस्थित रहे।

आवास प्लस हेतु पात्रता शर्तें  : 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वे हेतु पात्र हितग्राही के पास मोटरयुक्त तिपहिया एवं चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए। मशीनीकृत तिपहिया, चौपहिया कृषि उपकरण न हो, हितग्राही के पास 50 हजार अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड न हो। इसके अलावा वे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो तथा सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार न हो। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार रूपए से अधिक प्रतिमाह न कमा रहा हो, आयकर एवं व्यवसाय कर देने वाले परिवार न हो। जिनके पास  2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न हो तथा 05 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो। ऐसे हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।