कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा थाना कुसमुंडा का किया गया वार्षिक निरीक्षण

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा थाना कुसमुंडा का किया गया वार्षिक निरीक्षण

April 14, 2025 Off By NN Express

कोरबा, 14 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आज थाना कुसमुंडा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, मालख़ाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस प्रणाली सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधार बिंदुओं पर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित शिकायतों के शीघ्र एवं समयबद्ध निराकरण हेतु निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को नियमित रूप से ग्राम भ्रमण कर आमजन से संवाद स्थापित करने के निर्देश भी प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुशासन तिहार के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के समय थाना प्रभारी रूपक शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।