
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
April 14, 2025बलौदाबाजार, 14 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दुर्घटनाग्रस्त कार से घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचने वाले आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।दिनांक 11.04.2025 की रात्रि 11:00 लगभग ग्राम लिमाही के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे उक्त कार में परेश वर्मा नामक व्यक्ति लहूलुहान होकर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था कि इसी बीच रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड रात्रि में ड्यूटी करने आ रहा था।
लक्ष्मी नारायण गायकवाड द्वारा तत्काल एवं तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया एवं तत्काल उसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया गया।
तत्पश्चात घायल व्यक्ति को समुचित इलाज हेतु रायपुर रिफर किया गया। आरक्षक क्र. 871 लक्ष्मी नारायण गायकवाड के इस कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 14.04.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आरक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।