
कोरबा: पुलिस लाइन बालको में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य भंडारे का हुआ भक्तिमय आयोजन
April 13, 2025(कोरबा) पुलिस लाइन बालको में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य भंडारे का हुआ भक्तिमय आयोजन
कोरबा : पुलिस लाइन बालको में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में पुलिस परिवार के सदस्यों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोग व प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसमें पुलिस कॉलोनी के निवासियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी श्रद्धाभाव से भाग लिया। भक्ति गीतों और जयकारों के बीच संपूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया। पूजन के उपरांत भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं सेवकों की भूमिका निभाते हुए श्रद्धालुओं की सेवा की। इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ पुलिस परिवार में सामूहिकता, सहयोग और सामाजिक सौहार्द को प्रोत्साहित करना भी था। सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता से यह आयोजन सामुदायिक एकता का प्रतीक बन गया।