
बालको को बर्रा कोल ब्लॉक विकसित करने एमडीओ की तलाश जारी
April 13, 2025(कोरबा) बालको को बर्रा कोल ब्लॉक विकसित करने एमडीओ की तलाश जारी
कोरबा : कोरबा जिले में स्थापित वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड ने बर्रा कोल ब्लॉक को विकसित करने के लिए माइन डेवलपर सह ऑपरेटर से रुचि की अभिव्यक्ति के तहत आवेदन मंगाए गए हैं।
बर्रा कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले खरसिया तहसील में स्थित है। 31.50 स्क्वायर किलोमीटर में फैले इस कोल ब्लॉक में 900 मिलियन टन कोयला भंडारित है। जून 2022 में कॅमर्शियल कोल माइनिंग के तहत नीलामी में बालको ने यह कोल ब्लॉक हासिल किया था।
एमडीओ को कार्य में कोल ब्लॉक को विकसित करना, वैधानिक अनुमोदन प्राप्त करना, भूमि अधिग्रहण, आर एंड आर, सर्वोत्तम खनन उपकरण और संचालन तकनीकों के साथ कुशल लॉजिस्टिक्स सिस्टम के माध्यम से बालको संयंत्र तक कोयले की आपूर्ति करना सम्मिलित है।
कोरबा जिले में बालको का एल्यूमिनियम संयंत्र और विद्युत संयंत्र स्थित है। बालको के पास चोटिया कोल ब्लॉक है, लेकिन इससे संयंत्र की जरूरत पूरी नहीं होती है। एसईसीएल से भी बालको को पर्याप्त कोयला आपूर्ति नहीं हो पा रही है।